- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ व एआरओ के साथ की बैठक
- तदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं तथा निर्धारित कैलेंडर के तहत स्वीप गतिविधियां संचालित करने का निर्देश
: नो इंट्री के समय घुसे हाइवा से बाइक टकराई, पति की मौत, पत्नी गंभीर उपायुक्त ने विधानसभावार मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं की समीक्षा कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरुकता उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हेतु जिला स्तर से कैलेंडर निर्धारित किया गया है. सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए गांव एवं पंचायत स्तर पर निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-november-13-election-date-irrelevant-phoolkant/">Adityapur
: 13 नवंबर चुनाव की तिथि अप्रासंगिक – फ़ूलकांत स्थानीय भाषा में पंचायत स्तर पर लोगों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान की तिथि, बूथ संख्या की जांच तथा मतदान की महत्ता समेत विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नियमानुसार एफएसटी-एसएसटी की टीम को एक्टिव करें, जिला स्तर से टीम पर निगरानी रख आवश्यकतानुसार सहयोग प्रदान करें. सभी निर्वाचित निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के एआरओ के साथ समय-समय पर बैठक कर तैयारियों की नियमित समीक्षा करें ताकि सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-consumers-upset-due-to-shortage-of-atm-cards-in-kiriburu-post-office/">Kiriburu
: किरीबुरु डाकघर में एटीएम कार्ड की किल्लत से उपभोक्ता परेशान [wpse_comments_template]